सम्मान, पुरस्कार एव विशेष काव्य उपलब्धियाँ
मशहूर शायर के. के.सिंह ‘मयंक’ को उनके द्वारा लिखी ग़ज़ल,गीत,नज़्म,रूबाईयाँ,नात,हम्द,मनक़बत, सलाम,भजन एवं देशभक्ति के गीतों के लिये जाना जाता है ।मशहूर गायक अहमद हुसैन,मौहम्मद हुसैन,राम शंकर,रुप कुमार राठौड़,शंकर-शंभू,जसविंदर(अमेरिका), संगीतिका त्रिपाठी,इदरीस निज़ामी,अजीज़ नाज़ा,सुधीर नारायण,राजेंद्र मेहता-नीना मेहता,के.के.श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव अन्य कई गायकों द्वारा मयंक की रचनाओं को गाया गया।HMV द्वारा भी कुछ ग़ज़लें रिकार्ड हुई हैं।मयंक द्वारा दुबई,वाशिंगटन,न्यूयार्क, क्लीवलैंड़,वर्जीनिया इत्यादि कई स्थानों पर काव्यपाठ किया गया ।
इंडिया बुक आफ रिकार्डस ने के.के.सिंह मयंक द्वारा रचित हिंदी वर्णमाला पर आधारित"दीवान-ए-मयंक" को विशेष सम्मान प्रदान किया तथा World Record Union ने भी इसकी सराहना की।हिंदी उर्दू में लिखी गई 28 पुस्तकों केअलावा के. के.सिंह मयंक की शायरी के विशेषांक "लारेब",उर्दू "लम्हे-लम्हे"एवं "रिसाला-ए-इन्सानियत" हिंदी द्वारा प्रकाशित किये गये।के.के.सिंह मयंक द्वारा लिखित "वंदेमातरम"पुस्तक पूर्ण रुप से देशभक्ति एवं एकता से परिपूर्ण रचनाओं के लिये जानी जाती है।उन्होने सरकारी नौकरी के दौरान समय समय पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरों के आयोजन एवं काव्यपाठ द्वारा विशेष सम्मान प्राप्त किया ।
ड़ा. के के सिंह "मयंक" द्वारा प्राप्त विशेष काव्य उपलब्धियाँ
1. "विद्या वाचस्पति(विद्या सागर) मानक उपाधि",26 दिसम्बर 2009, विक्रम शिला हिंदी विद्यापीठ, ईसानगर, भागलपुर, बिहार
2. "सुंदरम साहित्य रत्न" सम्मान,3 मार्च2019, लखनऊ
3. "क़ैफी आज़मी अवार्ड", 24 अक्टूबर2009, वाराणसी
4. "जिगर अवार्ड",15 अक्टूबर1999, रामपुर
5. "काव्य शिरोमणी रसखान"पुरस्कार, अप्रैल1996, आगरा
6. " साहित्य निष्ठा" सम्मान, यू पी प्रैस क्लब 2016, लखनऊ
7. "भारतीय एकता सम्मान"हिंदु मुस्लिम सिक्ख ईसाई एकता समीति बम्बई, 2011, लखनऊ
8. "राजभाषा सम्मान",2019, उत्तर रेल, लखनऊ
9. "शहीदों की ओर चलो"उत्तरप्रदेश क्रांतिकारी परिषद,2018, लखनऊ
10. "साहित्य साधना सम्मान" लक्ष्य साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान लखनऊ, 2019
11. "उत्तम काव्य पाठ सम्मान " द्वारा नमन प्रकाशन लखनऊ,2019
12. "संत तुलसी सम्मान 2019" तुलसी शोध संस्थान, उ.प्र
13. "जिगर अवार्ड" इंटरनेशनल राइर्टरस एसोशिएशन मुरादाबाद, सितम्बर 2009
14. "ज्ञान धारा फाउंडेशन सम्मान"2016
15. "शाने-लखनऊ सम्मान" लखनए बुक फेयर, जनवरी2015
16. "मसरुर अदवी अवार्ड 2012" मसरुर एजूकेशनल सोसाइटी
17. "काव्य सम्मान" कारखाना सांस्कृतिक अकादमी, मध्य रेल झाँसी,2002
18. "काव्य सम्मान" वीनस विकास संस्थान, लखनऊ
19. "सुरकला संगम सम्मान"2010,लखनऊ
20. "शब्द ट्राफी बदाँयू"2010
21. "ह्यूमैन अवार्ड"कन्ज्यूमर प्रोटैक्शन काउंसिल लखनऊ, 2016